Breaking News

जनसमस्याओं को लेकर अपना दल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

# जनसमस्याओं को लेकर अपना दल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। अपना दल कमेरावादी ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करके जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों सहित अन्य जनसमस्याओं के निवारण की मांग की गयी। 6 सूत्रीय मांग पत्र सूबे के मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुये मण्डल उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि छुट्टा पशुओं से जिले के किसान परेशान हैं। खेती नष्ट हो रही है। आवारा पशु भी सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ गयी हैं। जिले में एक भी गौशाला व्यवस्थित नहीं है। सरकार इसकी तत्काल व्यवस्था करे। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि गन्ने का समर्थन क्रय मूल्य 500 प्रति क्विंटल, धान का समर्थन मूल्य 2500 प्रति क्विंटल किया जाय तभी किसान खुशहाल रहेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना अंतिम अंग्रेज सरकार 1931 में कराया था। भारत जातियों का देश है। सरकार जाति प्रमाण पत्र भी जारी करता है, इसलिये जातीय जनगणना अवश्य होनी चाहिये। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता दीपक कश्यप, श्यामधारी पटेल, महेन्द्र पटेल, दयाराम पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments