Breaking News

विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग में पूविवि का दबदबा बरकरार

# विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग में पूविवि का दबदबा बरकरार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में पूविवि के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। फुल कान्टैक्ट एवं प्वाइण्ट फाइट इवेन्ट में 56 विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुचें। फुल कान्टैक्ट इवेन्ट 51 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के सुनील यादव, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के गौरव सिंह, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के संजय प्रसाद, सीवी रमन विश्वविद्यालय के पंकज कुमार, 63 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के रमेश साहू, वाई नैकनम जेएनटीयू आन्ध्र प्रदेश, 71 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के अमरजीत, चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के कार्तिक, 75 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के मो. रेहान, चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के विमल, 81 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के अतुल, आन्ध्रा विश्वविद्यालय के टी. पारक, 91 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के सुशील यादव ने सेमीफाइनल मेें प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका में अरविन्द सेरवालिया, सतेन्द्र कुमार, सतविन्दर सिंह, अकरम उल्ला खां, विजय सोलंकी आदि रहे। इस अवसर पर डा. आलोक सिंह सचिव खेलकूद परिषद, संयुक्त सचिव डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. रामाश्रय शर्मा, शकील गूजर, मनोज यादव, अशोक सिंह, मोहन चन्द पाण्डेय, अरूण सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह रविवार को आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रो. सुन्दर लाल पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि डा. विजय सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ, संजीव झांगड़ा जनरल सेक्रेटरी नेशनल किक बाक्सिंग (वाको), वसीम अहमद इन्टरलेशनल रेफरी रहे। इस दौरान हुये लो किक इवेन्ट 51 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के बृजेश प्रजापति एवं चण्डीगढ़ विवि के गुरू सतविन्दर, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के प्रभात साहू एवं आन्ध्रा विवि के ए. हरि, 63 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के सुभाष चन्द्रा एवं एमडीयू रोहतक के सतीश, 71 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के आमान अली, 74 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के चन्द्रसेन एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विरेन्दर, किक लाइट इवेन्ट 74 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के प्रीतम गुप्ता फाइनल में प्रवेश कर गये। इसी तरह 52 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के अमब्रीश पटेल, 84 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के विरेन्द्र कुमार एवं चण्डीगढ़ विवि के विपिन सेमी फाइनल में पहुंचे। निर्णायक की भूमिका में अरविन्द सेरवालिया, मो. नौशाद आलम, शकील गूजर, सैय्यद अकरम उल्ला, कमलदीप आदि रहे।

No comments