Breaking News

राष्ट्रीय गूंज ने चित्रकला प्रतियोगिता कराकर बच्चों की निखारी प्रतिभा

# राष्ट्रीय गूंज ने चित्रकला प्रतियोगिता कराकर बच्चों की निखारी प्रतिभा
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला (कलिंजरा मोड़) पर स्थित एक स्कूल में गैरसरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय गूंज’ द्वारा अपने उद्देश्य- स्वास्थ्य, शिक्षा, सेवा के तहत चित्रकला प्रतियोगिता की गयी। इस मौके पर आस-पास के क्षेत्र के नर्सरी से 6वीं तक के तमाम बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े 6 लोगों की टीम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय के लिये हर कक्षा से सर्वोत्कृष्ट चित्रों का चयन किया। साथ ही बताया कि इसका परिणाम आगामी 27 मार्च को किया जायेगा जहां मेडल के साथ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई के ब्रांच मैनेजर व राष्ट्रीय गूंज के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पाल रहे जहां अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के इंचार्ज अखिलेश पाल सहित सहयोगी संतोष व राजेश का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर राष्ट्रीय गूंज की प्रवक्ता कुसुमलता गुसाई ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के अन्दर छिपी उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. दिलीप पाल, डा. नीलेश पासी, धीरज विश्वकर्मा, महेन्द्र पाल, अखिलेश विश्वकर्मा, विजय मौर्या, डा. सुशीला पाल, विनोद पाल पत्रकार, दीपक कुरकुंडे, कुसुमलता गुसाई, मछिन्द्रनाथ, जितेन्द्र शर्मा, संतोष पाल, जितेन्द्र विश्वकर्मा, सचिन झा, राजदेव यादव, अमित पाल, लालचन्द्र पाल, सुधीर विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments