Breaking News

हृदय रोगियों की चिकित्सा में नये अध्याय की हो रही शुरूआत

# हृदय रोगियों की चिकित्सा में नये अध्याय की हो रही शुरूआत
1 मार्च से होगा शुभारम्भः डा. एचडी सिंह
जौनपुर। जनपद में पहली बार हृदय रोगियों की चिकित्सा में एक नये अध्याय की शुरूआत होने जा रही है। यह व्यवस्था नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित कृष्णा हार्ट केयर एवं इनफर्टिलिटी सेण्टर पर होगी। एंजियोग्राफी, एंजियोपलस्टी, वाल्व को फैलाने एवं सीआरटी पेसमेकर लगाने के इस नये अध्याय की शुरूआत आगामी 1 मार्च दिन रविवार से होगी। इस आशय की जानकारी देते हुये वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एचडी सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था जौनपुर चिकित्सा जगत में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही जनपद में चिकित्सकीय सुविधाओं को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि मैक्स फोर्टिस अस्पताल दिल्ली के कैथ लैब निदेशक डा. विवेका कुमार के नेतृत्व में डा. आलोक सिंह, डा. विकास अग्रवाल, डा. विवेक राज के अलावा स्वयं द्वारा कैथ लैब एवं माडर्न सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 1 मार्च से जनपद सहित समीपवर्ती जिलों के रोगियों को कैथ लैब की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उक्त तिथि को मेगा कांफ्रेंस का आयोजन भी होगा जहां दिल्ली, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, अहमदाबाद सहित निकटवर्ती जिलों के कार्डियोलाजिस्ट आधुनिक हृदय रोगों एवं नयी तकनीक द्वारा उपचार पर व्याख्यान देंगे। अन्त में डा. सिंह ने बताया कि एक मार्च के निःशुल्क एंजियोग्राफी शिविर लगेगी जिसके लिये लोग अपने नाम का पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम 5 मरीजों का निःशुल्क कोरोनरी एंजियोग्राफी होगी।

No comments