Breaking News

पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय बैच शुरू

# पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का तृतीय बैच शुरू
जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के एक महाविद्यालय में 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के तृतीय और अंतिम बैच का शुभारम्भ हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि प्रो. रविन्द्र राय विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग मगध विश्वविद्यालय बिहार ने कहा कि निष्ठा एक मनोभाव है और शिक्षण कार्य में निष्ठा न रहने पर शिक्षण नीरस हो जाता है। इसी क्रम में अध्यक्षता करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज संजय यादव ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण में कुल 17 मॉड्यूल की परिचर्चा की जायेगी जिसमें गणित, विज्ञान, भाषा, सामाजिक विषय की विशेष रूप से परिचर्चा की जायेगी। श्री यादव ने बताया कि शिविर में 126 अध्यापक मुफ्तीगंज ब्लाक सहित 23 अध्यापक नगर क्षेत्र से प्रतिभाग करेंगे। शिविर में पद्माकर राय, निशा सिंह, श्याम बहादुर यादव, कमलेश यादव, महेन्द्र यादव प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम का संचालन राम दुलार यादव ने किया। इस अवसर पर उमाशंकर यादव, अशोक सिंह, उदय नारायण यादव, मनोज सिंह, चंचल पाठक, शशि राय, राजकुमार यादव, प्रकाश सोनी, चन्दन यादव, जितेन्द्र यादव, रवि सिंह, रघुराज, सौरभ अस्थाना, पंकज यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments