Breaking News

सिटी नर्सिंग होम ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

# सिटी नर्सिंग होम ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
800 मरीजों की जांच कर 5 दिन की दी गयीं दवाएं

जौनपुर। शेख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सिटी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में शाहगंज से सटे मैग्ना बाजार लखमापुर में एक दिवसीय 9वां वार्षिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन मौलाना राफे व डा. तारिक शेख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया जिसके बाद उपस्थित चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। साथ ही उनको उचित परामर्श देने के साथ 5 दिन की दवा भी निःशुल्क दी गयी। इस स्वास्थ्य शिविर में 800 लोगों की जांच हुई जहां जांच भी निःशुल्क रही। इस मौके पर मौलाना राफे ने इस मानव सेवा के कार्य को सराहा। साथ ही आयोजकों की प्रशंसा किया। इसी क्रम में डा. तारिक ने उपस्थित जनसमूह के रहन-सहन व खान-पान के बारे में उचित राय दिया। साथ ही स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर जोर दिया। वहीं महिला रोग विशेषज्ञ डा. हुमैरा बानो ने महिला रोगियों की जांच करते हुये उचित परामर्श दिया। साथ ही डा. आलोक पालीवाल ने पशुपालकों को अपना सुझाव देते हुये जानवरों की दवा दिया। इसके अलावा डा. सिकन्दर यादव, डा. महफूज, डा. अतुल यादव, डा. रोहित, डा. सुषमा मौर्या सहित तमाम चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी। इस अवसर पर शबनम रिजवी, अस्मा, तारिक, प्रीति गौड़, मगन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक डा. तारिक शेख व डा. हुमैरा बानो ने सभी का स्वागत करते हुये समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments