Breaking News

एस एस पब्लिक स्कूल‚ सिद्दीकपुर‚ जौनपुर में ‘‘छात्र उन्मुखीʺ (ओरिएन्टेशन प्रोग्राम) का आयोजन

 #‘‘छात्र उन्मुखीʺ (ओरिएन्टेशन प्रोग्राम) का आयोजन
 जाैनपुर। एस एस पब्लिक स्कूल‚ सिद्दीकपुर‚ जौनपुर में परीक्षा के दबाव से बचने ⁄ मुक्ति के लिए ‘‘छात्र उन्मुखीʺ (ओरिएन्टेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० अजय द्वीवेदी (छात्र–कल्याण संकाय –अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर) के करकमलों से माँ सरस्वती एवं संस्थापक बाबू समर बहादुर सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पित कर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ
डॉ० द्वीवेदी ने छात्रों को परीक्षा में बिना दबाव के चिन्तामुक्त होकर अध्ययन करने तथा सफलता का मूल मंत्र – ‘‘काका चेष्टा वकोध्यानम् श्वान निद्रा तथैव चʺ संस्कृत के सुभाषित श्लोक पर बल देते हुए छात्रों को एकाग्रचित होकर गहन अध्ययन मनन करने के लिए प्रेरित किया तथा उन क्रिया–कलापों से दूर रहने के लिए सुझाव भी दिये जो हमारे अध्ययन में बाधा पहुँचाते हैं।
प्रधानाचार्य डा० मधुलिका सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर एकेडमिक डारेक्टर आलोक कुमार सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। 

No comments