Breaking News

आखिर खोजनापुर की खोज कब लेगा पुलिस व जिला प्रशासन?

# आखिर खोजनापुर की खोज कब लेगा पुलिस व जिला प्रशासन?
पूरे जनपद में बेचे जाते हैं यहां अवैध ढंग से बनने वाले शराब

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के खोजनापुर हौज गांव में पिछले कई वर्षों से अवैध शराब की बिक्री भारी पैमाने पर हो रही है। इसको लेकर जहां क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है, वहीं सब कुछ जानते हुये भी पुलिस मौन बनी हुई है। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत सम्बन्धित लोगों से नहीं होती है लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जो क्षेत्र से लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलंे कि उक्त गांव जफराबाद थाना व कस्बा पुलिस चौकी के बीच में है जहां अवैध शराब की मानो फैक्ट्री हो। जिले के विभिन्न स्थानों से लोग यहां आकर शराब की खरीद-फरोख्त करते हैं। फिर यह लोग अपने क्षेत्र में उस शराब की बिक्री करते हैं। यहां हो रहे धंधे में लिप्त लोगों के अलावा यहां से शराब लेकर अन्यत्र बेचने वालों पर किसी प्रकार का दबाव न होने से इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि अपने आगे पुलिस को खिलौना समझते हैं, इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। इसको लेकर गांव सहित आस-पास के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है। बताया जा रहा है कि गांव में शराब की फैक्ट्री चलाने वालों काफी आतंक है जिसके चलते गांव के लोग कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो आबकारी विभाग कई बार यहां दबिश डालकर इस धंधे में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर चुका है परन्तु धंधा बन्द नहीं हो रहा है, बल्कि इसका विस्तार लगातार बढ़ रहा है। नतीजा यह है कि शराब विक्रेता से ये लोग शराब माफिया बन गये हैं जो यहां की निर्मित शराब जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भेजते हैं। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार यह धंधा हल्का पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता एवं मिलीभगत के चलते हो रहा है, अन्यथा इतनी शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है। फिलहाल लोगों ने जिला व प्रशासन के अलावा शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस धंधे को बंद करते हुये इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

No comments