Breaking News

मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने खोला कार्यालय, हुआ उद्घाटन

# मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने खोला कार्यालय, हुआ उद्घाटन
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के मानी कलां के पोस्ट आफिस के पास मदर टेरेसा फाउण्डेशन कार्यालय खुला जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक अरशद खान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डा. मो. नासिर खान ने उपस्थित लोगों को फाउण्डेशन क्यों बनायी गयी और यह क्या है, के बारे में बताया। साथ ही कहा कि किसी भी जाति या धर्म के लोगों को 5 से 10 लाख रूपये का उपचार या आपरेशन करना है तो हमारी संस्था उसकी पूरी सहायता करेगी। सभी अस्पतालों से गरीब, लाचार, बेसहारा और विकलांग का उपचार निःशुल्क कराने के लिये संस्था हमेशा तत्पर रहेगी। इसी क्रम में फाउण्डेशन के संस्थापक मो. अरशद खान ने कहा कि यह एक संस्था है, न की कोई पार्टी। इसमें सभी लोग जुड़कर अधिक से अधिक निःशुल्क सहायता ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन कार्यालय से गांव के लोग हर तरह की मदद या सहायता ले सकते हैं। इसी क्रम में चेयरमैन सुल्तान अहमद ने कहा कि जरूरतमंदों की हर समस्या का समाधान के लिये हम तत्पर हैं। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत सुल्तान अहमद ने किया। इस अवसर पर अब्दुल सत्तार खान, बिस्मिल्लाह खान, मोहम्मद खालिद, हबीबुल्लाह खान, मो. आमिर, रियाज खान, चन्द्रदेव तिवारी, जैगम अब्बास, इंतेजार अहमद, मो. मुन्ना, सलीम अहमद, मो. आफताब, आसिफ, मो. सलाम, सरफराज अहमद, जकी अहमद, मो. नासिर, तल्हा खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments