Breaking News

एबीएस के बच्चों ने प्रदर्शनी में उकेरीं अपनी विज्ञानी प्रतिभाएं

# एबीएस के बच्चों ने प्रदर्शनी में उकेरीं अपनी विज्ञानी प्रतिभाएं
बच्चों के मॉडल उनके अन्तरनिहित प्रतिभा का दर्शन कराते हैंः प्रमुख सचिव
प्रदर्शनी में आकर्षण के केन्द्र रहे हाइड्रोलिक सिस्टम, डेमोस्टिक जनरेटर सहित अन्य
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के एबीएस इण्टरनेशनल स्कूल एबीएसनगर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी एवं डोमेस्टिक जनरेटर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश आरके सिंह रहे जिन्होंने कहा कि विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी मॉडल उनके अंतर्निहित प्रतिभा का दर्शन कराते हैं। पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने प्रस्तुत मॉडल का अवलोकन करते हुये कहा कि बच्चों में कौशल के विकास के लिये प्रयोग आवश्यक है। अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रस्तुत सभी मॉडल स्वयं में अजूबे विज्ञान है। यूपी कालेज वाराणसी के कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी बच्चों को प्रदर्शनी में भाग लेना चाहिये। प्रदर्शनी से बच्चों को कुछ करने और सीखने का मौका मिलता है।
प्रदर्शनी में जूनियर हाईस्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हाइड्रोलिक सिटी मॉडल की सभी ने सराहना किया। वहीं डेमोस्टिक जनरेटर भी आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कक्षा 11 के हर्षित त्रिपाठी, हर्ष नारायण, शिवांश पाण्डेय ने सोलर सिस्टम, कक्षा 11 की सिमरन सिंह, शिवानी दूबे, अंशिका, अवनीश, आकाश ने विंड टरबाइन, कक्षा 8 के बच्चों ने हाइड्रोलिक, जेसीबी, विंड मिल, स्ट्रीट लाइट, पानी बहाव, एलार्म, ह्यूमन ईयर मेंबर्स, कक्षा 6 के बच्चों ने बैक्टीरिया, सुपर बग वायरस, सिंचाई यंत्र, भूकम्प अलार्म, एकल दिशा मोटर, विद्युत जनरेटर, पवन चक्की बनाने के साथ ही 12 वोल्ट की बैटरी से 220 वोल्ट में बदलकर उसे दो एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्जर के साथ बैटरी चार्ज करने के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इसी क्रम में एबीएस स्कूल का मॉडल, वेक्यूम क्लीनर, वाटर हीटर, पर्यावरण प्रदूषण, सौर परिवार का चालित मॉडल बनाया गया। इसके अलावा ताजमहल, एफिल टावर, संसद भवन का मॉडल भी बच्चों ने प्रदर्शित किया। इसी दौरान कक्षा 12 के छात्र सत्यम मिश्रा व आयुष द्वारा आईआईटी मेंस में क्वालीफाई करने पर मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सत्र 2019-20 के बेस्ट अचीवमेंट टैलेंट हण्ट एग्जाम में कक्षा 9 के छात्र मो. साहिल को 5001 रूपये, सृजन तिवारी को 3500 रूपये व आदर्श को 21सौ रूपये, कक्षा 7 के छात्र शिवम यादव को 5001 रूपये, अंश विश्वकर्मा को 3500 रूपये, कृष्णा को 2100 रूपये स्कालरशिप व मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव आरके सिंह व विद्यालय के संस्थापक संजय सिंह ने सम्मानित किया। वहीं विशिष्ट अतिथि जय बाबा प्रबन्धक राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचन्द्र मिश्रा, डा. रामयश यादव, लालजी तिवारी सहित अन्य अतिथियों का संस्थापक संजय सिंह ने स्वागत किया। साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट करके सभी के प्रति आभार भी प्रकट किया। इस अवसर विद्यालय के डायरेक्टर सतीश सिंह, प्रधानाचार्य डा. आरसी सिंह, अवधेश मिश्रा, शिव प्रताप, दीनानाथ सिंह, विनोद निगम, राजीव, अमरपाल सिंह, जितेन्द्र, विक्रम सिंह, रोहित सिंह, ममता सिंह, ममता तिवारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments