Breaking News

पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

# पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सवायन में आयोजित निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया जहां स्थानीय ब्लाक के 150 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए “नेशनल इनीशिएटिव फार स्कूल हेड्स एण्ड टीचर्स हालिस्टिक एडवांसमेंट के तहत आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण में सतीश चन्द्र मौर्य, डा. मनोज सिंह, विजयलक्ष्मी यादव, वन्दना सरकार, अशोक कुमार, डा. निरंजन यादव  ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया। समापन अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक ने कहा कि शिक्षक का समाज में महत्वपूर्ण स्थान होता है। शिक्षकों द्वारा विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके चरित्र निर्माण पर बल दिया जाता है। इस अवसर पर डा. उमेश चन्द्र तिवारी, रमेश सिंह, इन्द्रसेन तिवारी, सतीश सिंह, डा. रणंजय सिंह, अजय मिश्र, जगदीश यादव, त्रिवेणी बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments