जेसीआई शाहगंज शक्ति ने ली एलडीएमटी की ट्रेनिंग
# जेसीआई शाहगंज शक्ति ने ली एलडीएमटी की ट्रेनिंग
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यशाला स्थानीय नगर के एक होटल में आयोजित हुआ जहां लोम विकास प्रबंधन का प्रशिक्षण जोन ट्रेनर हिमांशु अग्रवाल ने दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों की क्या ड्यूटी होती है। संस्था कैसे चलायी जाती है। इसके पहले प्रशिक्षक हिमांशु अग्रवाल का स्वागत संस्थाध्यक्ष रीता जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष मेघना वर्मा ने किया। अन्त में प्रोग्राम डायरेक्टर अनुपमा अग्रहरि ने सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा, आशा गुप्ता, शुभलक्ष्मी, सचिव एकता नीलम, सीमा गुप्ता, सगीता जायसवाल, पूनम गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments