Breaking News

पुलिस व प्रशासनिक विभाग पिछड़ों व दलितों की कर रहे अनदेखीः राम किशोर

# पुलिस व प्रशासनिक विभाग पिछड़ों व दलितों की कर रहे अनदेखीः राम किशोर
पूर्व मंत्री ने मड़ियाहूं व मुंगरा में लगाया चौपाल, कहा- अगली सरकार सपा की बनेगी
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूर्व मंत्री राम किशोर बिन्द गुरूवार को मड़ियाहूं व मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में बिन्द समाज के कई गांवों में चौपाल लगाये। इस दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये कार्यों की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि आज की भाजपा सरकार में पिछड़े वर्ग को अनदेखा किया जा रहा है जो बहुत ही सोचने की बात है। जब से भाजपा सरकार देश व प्रदेश में आयी है तब से पिछड़े समाज के लोगों का हक मारा जा रहा है। आज थानों से लेकर प्रशासनिक पद पर बैठे लोग सबसे अधिक पिछड़ी जाति के लोगों का शोषण कर रहे हैं। हत्या व बलात्कार के मामले में सबसे अधिक भाजपा नेताओं के नाम आ रहे हैं लेकिन सरकार की दवाव में वे सब आराम की जिन्दगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जब चुनाव लड़ रही थी तो पिछड़े समाज के गांवों में जाकर कहती थी कि भाजपा की इस बार प्रदेश में सरकार अगर बनेगी तो कोई पिछड़ा ही इस प्रदेश का मुख्यमंत्री होगा। पिछड़े समाज के लोग बहकावे में आकर भाजपा की सरकार बना दिये। आज समय आ गया है कि आप लोग एकजुट होकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें। अगर 2022 में आप चूक गये तो आने वाले समय में पिछड़े वर्ग के लोगों के वोट का भी अधिकार भाजपा सरकार खत्म कर देगी। इसी क्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में जो भी योजना लगी, उसमें सारे लोग लाभ पायें लेकिन भाजपा सरकार जिस तरह आज दलितों व पिछड़ों के साथ कर रही है, उसको सोचना होगा। आज भाजपा सिर्फ अखिलेश यादव के काम का फीता काटकर उसे अपना बताने में लगी है। उनके पास जब कोई मुद्दा नहीं रहता तो हिन्दू-मुस्लिम की बात कहकर अपनी असफलता को छिपाना चाहती है लेकिन आज जनता मन बना ली है कि वे अखिलेश यादव की सरकार बनायेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोग गांव में प्रचार भी करने से डरेंगे, क्योंकि जनता से किये गये वादों पर वे फेल हो गये हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, राजेन्द्र यादव, राजेश यादव, श्याम नरायन बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments