Breaking News

बच्चों का भविष्य संवारने का काम करते हैं शिक्षकः गुलाम साबिर

# बच्चों का भविष्य संवारने का काम करते हैं शिक्षकः गुलाम साबिर
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार की प्रशिक्षक टीम ने बुधवार को सेण्ट जेवियर स्कूल पक्खनपुर के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिये। इस मौके मण्डल प्रशिक्षक गुलाम साबिर व मुम्बई से आये प्रशिक्षक फुरकान मुमताज ने छात्र-अध्यापक के रिश्तों की बारीकी बतायी। साथ ही श्री मुमताज ने कहा कि अध्यापक को प्रत्येक छात्र पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। वहीं मण्डल प्रशिक्षक गुलाम साबिर ने कहा कि अध्यापक समाज का आईना हैं जो बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करते हैं। शिक्षक बच्चों का हीरो होता है। उन्होंने अध्यापकों से संवाद करते हुये कहा कि सर्वप्रथम आप अपने भीतर बदलाव लायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष एखलाक खान व संचालन एनडी तिवारी ने किया। इस अवसर पर विजय सिंह, सुषमा दुबे, नारायण दत्त तिवारी, लक्ष्मी सिंह, रमेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह, फैजान अंसारी, कुंदन झा, आलोक चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के निदेशक हिमांशु झा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

No comments