Breaking News

वासुदेवानन्द सरस्वती का नाम ट्रस्ट में शामिल होने पर जनपदवासी आह्लादित

# वासुदेवानन्द सरस्वती का नाम ट्रस्ट में शामिल होने पर जनपदवासी आह्लादित
जौनपुर। रामनगरी अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिये गठित ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती का चयन होने से पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गयी। उनके चयन से जहां जनपदवासी आह्लादित हैं, वहीं लोग उन पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि स्वामी जी जनपद के बदलापुर तहसील क्षेत्र के उमरी गांव के मूल निवासी हैं जिन्होंने तीर्थराज दुबे के घर जन्म लेकर सोमनाथ नाम से शिक्षा ग्रहण करना शुरू किये। उसी समय ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी शान्तानन्द सरस्वती का कृपापात्र बनकर उन्हीं के सानिध्य में वेदान्त, व्याकरण आदि की शिक्षा ग्रहण किये। इसके साथ ही अलोपी बाग प्रयाग आश्रम में सन्यास ग्रहण कर वेदान्त विभागाध्यक्ष पद पर कार्य करते हुये वर्ष 1991 में श्री स्वामी विष्णुदेवानन्द सरस्वती के ब्रह्मलीन होने पर स्वामी जी ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरू के पद पर आसीन हुये। उसी समय से वे अयोध्या राम मन्दिर कारसेवक के अध्यक्ष रहकर अपना योगदान देते रहे। इधर न्यायालय के फैसले पर मन्दिर निर्माण का रास्ता बनने के बाबत ट्रस्ट बना जिसमें स्वामी जी का नाम आने से परिवार, सन्त समाज के अलावा पूरे जनपद के लोग आह्लादित हैं।

No comments