Breaking News

महाशिवरात्रि कावरिया संघ ने निकाली भव्य शिव बारात

# महाशिवरात्रि पर घण्टे-घड़ियालों से गूंजे शिवालय
हर-हर महादेव व बोल बम से गूंज उठा पूरा वातावरण
महाशिवरात्रि कावरिया संघ ने निकाली भव्य शिव बारात
जौनपुर। महाशिवरात्रि पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों में स्थित शिव मन्दिरों पर लाखों भक्तों ने मत्था टेका। इस दौरान भक्तों ने बेल पत्र, मदार, भांग, धतूरा, फूल, फल, मिष्ठान आदि चढ़ाया, वहीं दूध एवं जल से बाबा का अभिषेक भी किया। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भक्ति गीत बज रहे जहां घण्टे-घड़ियालों की गूंज से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। बीच-बीच में भक्तों ने हर-हर महादेव सहित तमाम गगनचुम्बी जयघोष कर रहे थे।
देखा गया कि त्रिलोचन महादेव, राजेपुर त्रिमुहानी स्थित रामेश्वरम, साईंनाथ मन्दिर शम्भूगंज, बिलवाई मन्दिर, करशूलनाथ मन्दिर सुजानगंज के अलावा जिला मुख्यालय के पांचों शिवाला मन्दिर, बड़े हनुमान मन्दिर के बगल स्थित छोटी काशी, नवदुर्गा शिव मन्दिर, श्रीरामजानकी मठ गूलर घाट, संकट मोचन मन्दिर कोतवाली चौराहा, लाइन बाजार, नखास, चौरा माता मन्दिर ओलन्दगंज सहित अन्य शिवालयों पर भक्तों ने सम्बन्धित सामग्री चढ़ाने के साथ मत्था टेका। साथ ही अपने अलावा समस्त लोगों के सुख-समृद्धि की कामना किया।
नगर के परमानतपुर में स्थित श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) के प्रांगण में प्रातःकाल से शिव-पर्वती का भव्य श्रृंगार पूजन हुआ जहां उनकी कृपा पाने हेतु भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बेल पत्र, बेर, भांग आदि चढ़ाने के लिये कतारबद्ध हो गये। सभी ने दर्शन-पूजन के बाद प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर महन्त सूर्य प्रकाश जायसवाल ने कहा कि महाशिवरात्रि हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार है। आज रात को ही भगवान शिवशंकर और माता शक्ति का विवाह हुआ था। आदिदेव महादेव के भक्त साल भर इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक, दूध, बेलपत्र, बेर, भांग सहित अन्य सम्बन्धित साम्री चढ़ाने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि आती है लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है। पुराणों में महाशिवरात्रि का सर्वाधिक महत्व बताया गया है।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार सेण्ट जान्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर पी. विक्टर ने शिवालयों में पौधरोपण करते हुये लोगों को पौधदान भी किया। विद्यालय परिवार ने प्राचीन शिवमन्दिर राजेपुर एवं बुढ़ऊ बाबा के शिवालय में पौधरोपण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि शिव ने प्रकृति के विष का पान करके समस्त चराचर को जीवन प्रदान किया था। शिव के इस कल्याणकारी स्वरूप से प्रेरणा लेकर हम सबको प्रकृति एवं पर्यावरण-संरक्षण हेतु पौधरोपण करना चाहिये जिससे पर्यावरण के विष को दूर किया जा सके। इस अवसर पर पीएस यादव, अरविन्द मिश्र, रामजी तिवारी, उमा प्रकाश शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के गभिरन, मुबारकपुर, पनौली, उसरौली, गलरा, महमदपुर में सुबह से ही भक्तों ने शिव मन्दिर में लम्बी कतार में लगकर दर्शन किया। साथ ही सब सम्बन्धित सामग्री चढ़ाने के साथ ही आस्था के साथ जलाभिषेक किया। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव, बोम बम, ओम् नमः शिवाय जैसे जयघोष से मन्दिर परिसर गूंजता रहा। वहीं देखा गया कि क्षेत्र के गभिरन में स्थित मन्दिर पर सुरक्षा में लगे आरक्षी उदयभान यादव सोते नजर आये। इसको देखकर लोगों ने अपनी मोबाइल में उस दृश्य को कैद कर लिया तथा एक-दूसरे को दिखाकर चटकारे लेते रहे। लोगों का कहना है कि इतनी घटनाओं के आये दिन होने के बाद भी मन्दिर में सुरक्षा भगवान भरोसे ही है।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर में स्थित श्री कालेश्वर महादेव मंदिर गांधीनगर कलेक्टरगंज में विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। इस मौके पर जहां भक्तों ने बाबा का दर्शन किया, वहीं प्रसाद ग्रहण करके अपने जीवन को पुण्य के भागी बनाये। इस अवसर पर अजय अग्रहरी, दीपक सोनी, शेरू, शनि, सत्यम, कन्हैया, विजय कुमार, संजय साहू, राकेश बरनवाल, राजकुमार अग्रहरी सति तमाम लोग उपस्थित रहे।
श्री महाशिवरात्रि कांवरिया संघ शाहगंज द्वारा शंकर जी की भव्य शिव बारात निकाली गयी जो नगर के पक्का पोखरा स्थित काली चौरा मंदिर से निकली। यह बाराती पश्चिमी कौड़िया, पुराना चौक, मानस मंदिर, शाह का पंजा, चूड़ी मोहल्ला, रामलीला भवन, कोतवाली चौक, सब्जी मण्डी, कोतवाली मार्ग होते हुये गंज, श्रीरामपुर मार्ग, थाना पिहानी मार्ग, जेसीज चौराहा, फैजाबाद मार्ग होते हुये बेलवाई स्थित भुनेश्वर नाथ महादेव शंकर धाम पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस मौके पर उपस्थित भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मनोज जायसवाल पत्रकार, के साथ राम नारायण, बजरंगी, भोला जायसवाल, चंदन, विक्की अग्रहरि, राजेश गुप्ता, राममिलन, सुनील अग्रहरि, अनुराग मिश्र, सुरेश चौरसिया, दिव्यांशू जायसवाल, योगेश जायसवाल सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे। इस दौरान संघ के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शोभायात्रा में परोक्ष व अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सुबह 4 बजे मंदिर का पट खुलते ही चारों तरफ हर-हर महादेव का घोष शुरू हो गया जिससे पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। भगवान शिव का पूजन करने के लिये श्रद्धालु उमड़ पड़े। मदार की माला, बेल पत्र, धतूरा आदि से भोलेनाथ का पूजन करते हुये भक्तों ने जलाभिषेक किया। मंदिर पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजय श्रीवास्तव स्थानीय सर्किल के थानाध्यक्ष जलालपुर पन्ने लाल, गौराबादशाहपुर सुरेश सिंह, केराकत कोतवाल बिन्द कुमार के साथ चक्रमण करते नजर आये। वहीं हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात थी जिसमें सौ की संख्या में महिला और पुरूष जवान थे। उधर मंदिर के प्रबंधक मुरलीधर गिरी मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ मंदिर के गर्भगृह व मंदिर परिसर में चक्रमण करते नजर आये। साथ ही अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष मो. एजाज अहमद अपने साथियों के साथ मेले का भ्रमण करते रहे। मन्दिर परिसर से संचालन रामचन्दर सिंह व विनय गुप्त अकेला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रविशंकर सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा, चन्दन सेठ, शिवचन्द यादव, पंकज सिंह, गुरूगोपाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments