Breaking News

बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, रोजगार नहींः अरविन्द पटेल

# बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, रोजगार नहींः अरविन्द पटेल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया देते हुये सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने कहा कि राज्य सरकार के इस बजट में किसी के लिये कुछ भी मिलता नजर नहीं आ रहा है। बजट में न शिक्षा, न स्वास्थ्य, न रोटी और न ही रोजगार है। आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी की एक लम्बी कतार में खड़े होकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की मांग रहा है लेकिन सरकार का यह बजट किसी मठाधीश द्वारा मठ में अपने पसन्द के बाबाओं को उपकृत किया गया है। श्री पटेल ने कहा कि इस बजट में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखण्ड के किसानों को जिस तरह से कर्ज के कुचक्र में फंसाया गया है, उस पर कोई बात नहीं है। ग्रामीण स्वास्थ्य की सुविधा, सरल, सहज और निःशुल्क हो, उसके लिये कोई ठोस नीति नहीं है। युवाओं के लिये रोजगार स्वरूप नयी नौकरियां सृजित हो सकें। ऐसे किसी भी कार्यक्रम अथवा नीति का इस बजट में पूर्णतः अभाव है। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश में बेरोजगारी और बढ़ती नजर आयेगी तथा किसानों के लिये भी कोई सुविधा न रहने से किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे।

No comments