Breaking News

आकाश से जमकर गिरे ओले, फसलें हुईं नष्ट, किसान चिंतित

# आकाश से जमकर गिरे ओले, फसलें हुईं नष्ट, किसान चिंतित
जौनपुर। जनपद के तमाम क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह से ही तेज आंधी के साथ बारिश हुई तथा कई जगह तो बड़े-बड़े ओले पड़े। ऐसे में जहां सरसो, चना, अरहर, गेहूं सहित फसलें नष्ट हो गयीं, वहीं जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी। बताते चलें कि बढ़ती महंगाई में किसान जहां पहले से ही खाद, बीज, पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, वहीं अब प्रकृति की मार ने उसकी कमर तोड़ दी है।
पराऊगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र सहित अनेक स्थानों पर कई एकड़ फसलें नष्ट हो गयीं। तेज आधी के साथ बारिश हुई जहां जमकर ओले भी पड़े। ऐसे में खेत में खड़ी फसलें नष्ट हो गयीं जिसको लेकर किसान चिंतित होकर परेशान हाल हो गया। लोगों का कहना है कि अब देखना है कि इस प्राकृतिक आपदा से हुये नुकसान की भरपाई कैसे हो पाती है?

No comments