Breaking News

शिक्षित होने पर ही सक्षम होंगी बेटियांः बृजेश सिंह

# शिक्षित होने पर ही सक्षम होंगी बेटियांः बृजेश सिंह
मां शारदा बालिका विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव
जौनपुर। मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। छात्रा प्रतीक्षा यादव को तिलकधारी सिंह सर्वोत्कृष्ट सम्मान देने के अलावा 20 मेधावी छात्राओं को आदर्श पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह रहे जिन्होंने कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तो जीवन के हर मोर्चे पर सफल होंगी, क्योंकि सक्षम बनाने का सूत्र शिक्षा में ही है।
इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि बेटियांे के शिक्षित होने से आने वाली पीढ़ियों में बदलाव आता है। इस दौरान बच्चों ने कौव्वाली, कथक नृत्य, देशभक्ति गीत, डांडिया, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी भांगड़ा, भजन, लोकगीत जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को बांधे रखा। इस दौरान प्रधानाचार्य शरद सिंह ने वर्ष भर के शिक्षण कार्य की आख्या प्रस्तुत किया जिसके बाद अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक विजय बहादुर सिंह, अध्यक्ष डा. जोखन सिंह व प्रबन्धक जगदीश नारायण सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह प्रदान भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हीरा सिंह व संचालन डा. दुष्यन्त सिंह ने किया। अन्त में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अवकाशप्राप्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक लल्लन उपाध्याय, डा. राकेश मिश्र, श्यामधर मिश्र, अंकुर शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments