Breaking News

जौनपुर में जेसीआई परिवार ने बच्चों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

# जौनपुर में जेसीआई परिवार ने बच्चों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ
जौनपुर। जेसीआई इण्डिया के आह्वान पर जनपद में जेसीआई जौनपुर के अलावा तमाम सम्बन्धित संस्थाओं ने सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस दौरान स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही ईमानदारी की दुकान लगाकर बच्चों को ईमानदारी से जीवन यापन करने के लिये प्रेरित किया गया।
जेसीआई अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ की अध्यक्षता में धर्मापुर क्षेत्र के बनरहिया बाग एवं भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम हुआ जहां सभी बच्चों सहित स्कूल से जुड़े लोगों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ क्रमशः संजीव जायसवाल, अर्चना सिंह एवं अमित निगम ने दिलायी। भण्डारी के पास आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ रहे जिन्होंने बच्चों के आचरण में नैतिकता, ईमानदारी एवं एकता का संदेश बताया। वहीं दूसरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल रहे जिन्होंने बच्चों द्वारा नैतिकता पर दिये गये वाद विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग कम्पटीशन एवं नाट्य प्रस्तुति की सराहना करते हुये उन्हें एकता, ईमानदारी एवं नैतिकता पर उदाहरण प्रस्तुत करते हुये संदेश दिया। इसी क्रम में प्रबंधक डा. इन्द्रजीत सिंह एवं प्रबंधक विनोद निगम ने बच्चों सहित सभी को राष्ट्र में अपनी नैतिक जिम्मेदारी द्वारा कैसे राष्ट्र निर्माण किया जाय, बड़े बताया। इस अवसर पर मनीष मौर्य, आशुतोष जायसवाल, दिलीप सिंह, विशाल मनीष तिवारी, प्रदीप सिंह, अर्चना सिंह, नीतू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हफीज शाह एवं अर्चना सिंह ने किया। अन्त में शपथ अधिकारी के रूप में मौजूद अमित निगम एवं दिलीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
जेसीआई चेतना द्वारा नेहरू बालोद्यान इण्टरमीडिएट कालेज कन्हईपुर में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष मधु गुप्ता ने पूरे विद्यालय परिवार को नैतिकता की शपथ दिलायी जहां लगभग 2500 बच्चों ने एकता बनाये रखने की शपथ दिलाया। इसी क्रम में सचिव डाली गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के पथ पर चलकर विजय प्राप्त करने के मंत्र को स्कूली बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से दर्शाया गया। जोन कोआर्डिनेटर कल्पना केसरवानी ने बताया कि उनके द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘एकता’ रहा। प्रतियोगिता में अरिमा श्रीवास्तव प्रथम, निक्की गौतम द्वितीय व जेसिका सिंह तृतीय आयी जिनके अलावा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं संस्थापक मेघना रस्तोगी ने बताया कि स्कूल में संस्था द्वारा हॉनेस्टी शॉप लगायी गयी जहां किसी भी दुकानदार के न रहने पर बच्चों ने स्वयं सामान खरीदकर उसका मूल्य वहीं रखकर ईमानदारी की भावना जागृत किया। कार्यक्रम का संचालन निर्देशक अभिलाषा ने किया। वहीं प्रधानाचार्य चन्द्रकला सिंह ने सभी के कार्यों की सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता ने बच्चों में मिठाई वितरित किया।
शाहगंज संवादाता के अनुसार जेसीआई शाहगंज शक्ति ने उडयन एकेडमी में ईमानदारी को दुकान लगायी। साथ ही इस विद्यालय के अलावा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बाईपास पर स्थित कस्तूरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय में छात्र-छात्राओं को नैतिकता की शपथ दिलायी गयी। राजकीय बालिका इण्टर काजेल में प्राधानाचार्य डा. किरण यादव, उडयन एकेडमी में डायरेक्टर व संस्था की संस्थापक/अध्यक्ष संगीता जायसवाल और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वार्डेन व शक्ति की सचिव एकता नीलम ने बतौर मुख्य अतिथि की भूमिका निभायी। संस्थाध्यक्ष रीता जायसवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को नैतिक उत्थान के लिये जेसीआई इण्डिया ने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। वहीं दूसरी ओर निहारिका ब्यूटी पार्लर में बच्चों द्वारा कला प्रतियोगिता करायी गयी जहां प्रथम पुरस्कार वैशाली गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार नव्या जायसवाल, तृतीय पुरस्कार निहारिका जायसवाल को मिला जबकि रंगारंग की विजेता आराध्या जायसवाल रही। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका संजू त्रिवेदी व आनन्द वर्मा ने निभायी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष खुशबू जायसवाल, सुनीता अग्रवाल, पूनम गुप्ता, शुभलक्ष्मी अग्रहरी, दीपिका अग्रहरी, मेघना वर्मा, शकुंतला जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments