अनियमितता को लेकर जमैथावासियों ने डीएम से की शिकायत

जौनपुर। सिकरोनी क्षेत्र के जमैथा गांव में चल रही चकबन्दी प्रक्रिया के तहत सहायक अधिकारियों द्वारा किसानों पर दबाव बनाकर धनउगाही करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। उक्त बातें युवा समाजसेवी प्रणविजय सिंह ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह से लिखित शिकायत करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच कही। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये बताया कि चकबंदी प्रक्रिया में सड़क की जमीन को गलत ढंग से दूसरों के चक में मिलाया जा रहा है। लोगों के अनुसार सड़क की जमीन को चकबंदी प्रक्रिया से बाहर किया जाय, क्योंकि इसको लेकर अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि गांव में चल रही चकबंदी का वैधानिक रूप से ससमय रहते उचित चक निर्माण करवाने की कृपा करें जिससे चकबंदी प्रक्रिया से मिलने वाले लाभ का सही उपयोग हो सके। शिकायत करने वालों में युवा समाजसेवी प्रणविजय सिंह, योगेन्द्र विक्रम, हरिकेश सिंह, तुषारकान्त शुक्ला, रामकेश, हरिकेश सिंह, श्रीराम यादव, प्रदीप पाल, अरविन्द सहित तमाम लोग प्रमुख रहे।
No comments