Breaking News

परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहींः उपजिलाधिकारी

# परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहींः उपजिलाधिकारी
जौनपुर। उपजिलाधिकारी सदर नीतीश सिंह ने मंगलवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जहां परीक्षा की गतिविधियों को परखने के साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन नकलविहीन व गुणवत्तापूर्ण परीक्षा को कटिबद्ध है। परीक्षा में खलल डालने वाले किसी भी बख्शा नहीं जायेगा। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही परीक्षा एवं सीलिंग पैकिंग व्यवस्था को बारीकी से देखते हुये उन्होंने बताया कि सदर तहसील अन्तर्गत 62 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। समुचित ढंग से परीक्षा सम्पन्न हो, इसलिये चक्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने जीपी चौरसिया इण्टर कालेज डमरुआ, पंचशील इण्टर कालेज फतेहगंज, सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज काली कुत्ती सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों के प्रथम पाली में चल रही हाईस्कूल गणित एवं द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट अर्थशास्त्र की परीक्षा का जायजा लिया।

No comments