Breaking News

शिक्षकों की खोयी सुविधा न दिलाने की दशा में नहीं लूंगा पेंशनः डा. जितेन्द्र

# शिक्षकों की खोयी सुविधा न दिलाने की दशा में नहीं लूंगा पेंशनः डा. जितेन्द्र
जौनपुर। वर्ष 1956 में स्थापित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एक गैरराजनीतिक संगठन है जो प्रदेश के शिक्षकों-शिक्षिकाओं के लिये एक मजबूत सुरक्षा कवच है। यह संगठन राजनैतिक विचारों के कारण किसी सरकार का विरोध नहीं करती, अपितु शिक्षकों के न्यायोचित मांगों या शिक्षा-शिक्षक-शिक्षार्थी विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का विरोध किया जाता है। उक्त बातें डा. जितेन्द्र सिंह पटेल प्रत्याशी वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ने रविवार को नगर के एक कालेज में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने लोगों के सहयोग से सदन में जाने का मौका मिला तो पुरानी पेंशन एवं खोयी सुविधा न दिलाने की दशा में वहां का पेंशन नहीं लूंगा। साथ ही उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन तथा सेवा सुरक्षा प्रदान कराने, माध्यमिक शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने और संस्कृत, मदरसा, व्यवसायिक, कम्प्यूटर, शिक्षकों को भी समान कार्य का समान वेतन दिलाने तथा मदरसा शिक्षकों को माध्यमिक/डिग्री कालेजों का समान वेतन दिलाने का संकल्प लिया हूं। डा. पटेल ने बताया कि वह वाराणसी के खोजवां स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीदेव सिंह, जिलाध्यक्ष शोभनाथ सिंह, जिला मंत्री अंजनी श्रीवास्तव, प्रदेशीय मंत्री राम अकबाल यादव, प्रकाश नारायण सिंह, राम प्रताप, मनेाज यादव सहित तमाम शिक्षक नेता मौजूद रहे।

No comments