# 10 हजार कुन्तल गेहूं आवण्टित, अब नहीं होगी परेशानीः डीएम
# 10 हजार कुन्तल गेहूं आवण्टित, अब नहीं होगी परेशानीः डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि फ्लोर मिलों में गेहूं न होने से इसे उपलब्ध कराने हेतु शासन से अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री ने अनुरोध को स्वीकार करते हुये जनपद को 10 हजार कुन्तल गेहूं आवंटित कर दिया। जनपद में अब गेहूं की कमी नहीं है। यह गेहूं एफसीआई गोदाम से आटा मिलों को दिया जायेगा। प्रशासन द्वारा इस आटे को जनता के बीच में दुकानदारों को बेचने हेतु उपलब्ध कराया जायेगा।
No comments