‘न्याय उपभोक्ता के द्वार’ विषयक जन अदालत 17 मार्च को
# ‘न्याय उपभोक्ता के द्वार’ विषयक जन अदालत 17 मार्च को
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के कार्यक्रम ‘न्याय उपभोक्ता के द्वार’ हेतु आयोग के निर्देशानुसार फोरम द्वारा जन अदालत मार्च माह में जनपद के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी प्रथम अहियापुर के कार्यालय पर लगेगा। यह जन अदालत 17 मार्च दिन मंगलवार को लगाया जाना तय किया गया है। इस आशय की जानकारी विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के अध्यक्ष श्याम बिहारी राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments