Breaking News

ग्राम प्रधान सुजीत जायसवाल ने 51 गरीबों में बांटा राशन

# ग्राम प्रधान सुजीत जायसवाल ने 51 गरीबों में बांटा राशन
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के ग्रामसभा बंजारेपुर के प्रधान सुजीत जायसवाल ने मंगलवार को 51 गरीबों को राशन सामग्री वितरित किया। उन्होंने जरूरतमंदों को आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, सरसो का तेल, सब्जी आदि दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरे देश में भय का माहौल है। वहीं गरीब वर्ग के लोगों को खाने के लिये राशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पूरी ईमानदारी से पालन करें। समय-समय पर साबुन से धोते रहें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। इस अवसर पर राधेश्याम प्रजापति, संजय, इरशाद, विनोद, विशाल जायसवाल, राजन सेठ, आकाश सेठ, मनोज कुमार, शुभम, हर्ष, अंकित साहू, आशीष साहू, सुनील जायसवाल, सत्यम जायसवाल, अमन जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, कपूर चन्द्र, वीरेन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments