Breaking News

अंजू गिल एकेडमी परिवार ने लगवाया जागरूकता पोस्टर

# अंजू गिल एकेडमी परिवार ने लगवाया जागरूकता पोस्टर
सुरक्षित रहें एवं कोरोना वायरस से बचे रहेंः वारिन्द्र यादव
जौनपुर। नगर के कटघरा मुरादगंज में स्थित अंजू गिल एकेडमी परिवार ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों पोस्टर लगवाया। पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिये जागरूक किया गया है। पोस्टर के माध्यम से अपील किया गया कि खांसने, छींकने, किसी जगह को छूने, खाना खाने से पहले और शौच के बाद नियमित रूप से साबुन, पानी या सेनिटाइजर से हाथ धोयें। खांसने व छींकने पर मुंह एवं नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढंकें। अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। जिस व्यक्तियों को खांसी, सांस लेने में परेशानी या बुखार हो, उनके सम्पर्क से बचें और दूरी बनायें। अंजू गिल एकेडमी के प्रबन्धक वारिन्द्र यादव ने जनपदवासियों से अपील किया कि सुरक्षित रहें और नोवल कोरोना वायरस से बचे रहें। खांसी व सांस लेने में परेशानी या बुखार होने पर तत्काल चिकित्सक के पास जायें।

No comments