Breaking News

तंत्र को लेकर फैले भ्रम को दूर किया जायः स्वामी जी

# तंत्र को लेकर फैले भ्रम को दूर किया जायः स्वामी जी
स्वामी दिव्य चेतनानन्द जी महाराज ने सामाजिक संदेश
जौनपुर। समाज में तंत्र को लेकर फैले भ्रामक विचारों को दूर कर गृहस्थ जीवन में पूजा, पाठ, जप, तप, यज्ञ, हवन के माध्यम से जीवन में अपने समस्त बाधाओं को काटकर उत्तरोत्तर वृद्धि की शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। पूरे देश में भगवती बगलामुखी एवं 10 महाविद्याओं के विस्तृत स्वरूप के संदर्भ में बड़े-बड़े यज्ञ, हवन अनुष्ठानों के माध्यम से महाविद्याओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त बातें 10 महाविद्या सिद्धी, अन्तर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता व भगवती बगलामुखी सिद्ध शक्तिपीठ के संस्थापक/संचालक स्वामी दिव्य चेतनानन्द जी महाराज ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने बताया कि अब तक 3 लक्ष्यचण्डी महायज्ञ, अनेकोंनेक 108 कुण्डीय महायज्ञ, 1008 कुण्डीय महायज्ञ जैसे बड़े-बड़े अनुष्ठानों के पश्चात इस बार इसी संदर्भ में 4 से 8 मार्च तक अनुष्ठान चल रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त अनुष्ठान कुण्डीय शीतला महालक्ष्मी महायज्ञ के नाम से चल रहा है जहां शान्ति एवं समस्त बाधा निवारण हेतु प्रतिदिन दो चरण में दुर्गा सप्तशती चण्डी पाठ के माध्यम से आहुति प्रदान की जा रही है। इस अनुष्ठारन के उद्देश्य के बारे में समझाते हुये स्वामी जी ने कहा कि शास्त्रोक्त मतानुसार जब भी किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार के महायज्ञ किये जाते हैं, तब आस-पास के क्षेत्र के समस्त वातावरण, शहर एवं देश का कल्याण होता है, इसमें कोई संशय नहीं है। इस अवसर पर विनोद अग्रहरि, रमेश सिंह, प्रदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments