Breaking News

इम्यूनिटी बढ़ायें तभी रहेंगे सुरक्षितः डा. मनीष गुप्ता

# इम्यूनिटी बढ़ायें तभी रहेंगे सुरक्षितः डा. मनीष गुप्ता
पूविवि के शिक्षकों की जनमानस से की अपील
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परिसर के बायो टेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रो. मनीष गुप्ता ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये हमें अपने अंदर की इम्युनिटी को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वायरस हमेशा उन लोगों को अपना शिकार बनाता है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है। कोरोना वायरस के अलावा कई वायरस हमारे वातावरण में घूमते रहते हैं जो मौका मिलते ही हमारे शरीर पर हमला करते हैं। अगर इन वायरस को ही खत्म कर दिया जाय तो हमारा शरीर तंदुरूस्त रहेगा। इस दौरान कोई वायरस हमला करता भी है तो इंसान उसका आसानी से सामना कर सकता है। दूसरा इससे बचने का तरीका है साफ-सफाई लेकिन सफाई वैक्यूम क्लीनर से कीजिये। इंजीनियरिंग संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. एके श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिये अगर जरूरी हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और अपने कमरों की सफाई दिन में दो बार पानी में नमक डालकर करें। नमक से कई वायरस खुद ही मर जाते हैं। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रो. और विवि के सह मीडिया प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि घर की लक्ष्मण रेखा का पालन कर हम सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आनलाइन स्टडी मैटेरियल देकर उन्हें पढ़ाई में अधिकतम व्यस्त रखने का प्रयास विवि के शिक्षक कर रहे हैं, ताकि वह घर से बाहर न निकले और सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सरकार द्वारा जो भी दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं, अगर उनका पालन समय से किया जाय तो निश्चित ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सकता।

No comments