Breaking News

अभाविप ने शुरू किया किताब पढ़ने का चैलेंज

# अभाविप ने शुरू किया किताब पढ़ने का चैलेंज
जौनपुर। जनता कर्फ्यू व लॉक डाउन के चलते छात्र-छात्राएं घरों में कैद हैं जिनके लिये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक अनोखी पहल की है। इस बाबत बताया गया कि परिषद द्वारा पुस्तक पढ़ने के चैलेंज को सोशल मीडिया पर चलाया गया। छात्र-छात्राएं पुस्तकों के साथ तस्वीरें लेकर एक-दूसरे को पुस्तक पढ़ने के लिये चैलेंज दे रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ईकाई के अध्यक्ष एवं नगर के नईगंज निवासी सुमित सिंह ने कर्फ्यू नाइट नामक पुस्तक पढ़ा जिसे उन्होंने शकरमण्डी स्थित छात्र नेता उद्देश्य सिंह, कौतुक उपाध्याय, प्रिंस त्रिपाठी, आर्यन सिंह को टैग कर पुस्तक पढ़ने को चैलेंज दिया। इसके बाद यह चैलेंज रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बाबत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौतुक उपाध्याय ने कहा कि यह विद्यार्थियों के लिये एक सराहनीय पहल है। घर पर हम पुस्तकें पढ़कर अपने समय का सही से उपयोग कर सकते हैं। जिला संयोजक अवकाश सिंह ने कहा कि छात्र इस मुहिम का हिस्सा बनते हुये टैग करके परिषद को मेंशन करके बन सकते हैं।

No comments