Breaking News

कोरोना वायरस से बचने के लिये बच्चों को किया गया जागरूक

# कोरोना वायरस से बचने के लिये बच्चों को किया गया जागरूक
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के माडर्न कान्वेंट स्कूल में बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के लिये जागरूक किया गया। इस मौके पर बताया गया कि सभी बच्चे कोरोना वायरस से बचने के लिये सर्वप्रथम जिम्मेदारी के साथ मास्क का इस्तेमाल करें, हैण्ड वॉश करें। और खाना खाने से पहले अच्छी तरह से साफ पानी लेकर साबुन से हाथ धुलें तभी खाना खायें, साफ कपड़ा पहनें, कोरोना वायरस बहुत खतरनाक बीमारी है। इस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। गन्दगी इसका मुख्य कारण है। कोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी है। इससे बचने के लिये हमारी और आपकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक करें। इस अवसर पर उप प्रबन्धक इं. मोहम्मद आबिद, प्रधानाचार्य इंतेखाब अहमद, कोआर्डिनेटर मोहम्मद राशिद, मोहम्मद ताबिश, सईद अरकम, रोहित यादव, शिवानी बरनवाल, अनीता राजभर, रूखसार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments