एसडीएम के आदेश पर साहू ग्रेन एजेंसी ने निकाला डिलवरी वाहन
# एसडीएम के आदेश पर साहू ग्रेन एजेंसी ने निकाला डिलवरी वाहन
प्रत्येक घर तक पहुंचेगा वाहन, निर्धारित दर से लोग खरीदें सामग्री
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक द्वारा स्थानीय कस्बे में डोर स्टेप डिलवरी वाहन को रवाना कर दिया गया। अनाज आपूर्ति हेतु डिवलरी वाहन साहू ग्रेन एजेंसी नरहन-केराकत के सहयोग से निकला है जिस पर आवश्यक घरेलू सामग्री उपलब्ध हैं। नरहन में स्थित रामलीला के मैदान के पास से वाहन को रवाना करते हुये उपजिलाधिकारी श्री पाठक ने बताया कि उक्त वाहन पर आवश्यक घरेलू सामग्री हैं जिसका मूल्य शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है। यह वाहन प्रत्येक मोहल्ले के हर गली के सभी घरों के पास पहुंचेगा जहां लोग अपने जरूरत के हिसाब से घरेलू सामग्री निर्धारित दर पर खरीद सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुबाष चन्द्रा, मार्केटिंग इन्सपेक्टर पंचदेव जी, मण्डी इन्सपेक्टर राहुल विक्रम, प्रदेशस्तरीय बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू, समाजसेवी राजीव साहू बबलू, विनोद साहू एडवोकेट, अविनाश साहू, किशन साहू, अमन साहू सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी सहित प्रतिष्ठान के सहयोगी उपस्थित रहे।
No comments