Breaking News

कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायः डीएम

Supreme Court responded to the PMO In the corruption and black ...किशनगंज में कालाबाजारी के लिए 4 ...
# कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न आपूर्ति में अपने तहसील क्षेत्र में कोई कठिनाई न हो और न कोई कालाबाजारी करें। अगर मुनाफाखोरी की शिकायत मिले तो उपजिलाधिकारी तत्काल क्षेत्र में निकलें तथा देखें कि दुकानों पर क्या रेट पर सामान बिक रहा। अगर कहीं कोई मुनाफाखोरी कर रहा हो तो तत्काल आवश्यक वस्तु अधिनियम- 1955 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दी जाय। कहीं पर भीड़-भाड़ न हो। लोग एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रहें। पूर्व स्टेप डिलवरी के बाद अपनी देख-रेख में भेजें तथा उस पर रेट बोर्ड जरूर चस्पा हो। तहसील क्षेत्र के गांव में भी आपूर्ति की स्थिति पर दृष्टि रखने कहीं किसी को कोई कठिनाई न हो। प्रधान के माध्यम से प्रतिदिन प्रति गांव की जानकारी करें। कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिये। यह सुनिश्चित करें और उसकी व्यवस्था करें और जो व्यवस्था पर खर्च हो, उसका बिल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को भेजें, क्योंकि उसका भुगतान होगा।

No comments