वार्षिकोत्सव से बच्चों में होगा प्रतिभा का निखारः बीईओ
# वार्षिकोत्सव से बच्चों में होगा प्रतिभा का निखारः बीईओ
जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ओझैनियां का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव व विशिष्ट अतिथि रामदुलार यादव, उमाशंकर यादव एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सतीश पाठक रहे। सभी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोक गीत और स्वच्छता सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से किसी संस्था का आईना उसके सम्मुख रखा जाता है। परिषदीय विद्यालयों में भी शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने से बच्चों में आत्मबल बढ़ेगा। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक निधि बाला ने किया। इसी क्रम में प्रधानाध्यापिका ममता गुप्ता, सहायक अध्यापिका शालिनी गुप्ता, निधि बाला, साधना, राज बवेजा, सरिता मौर्य, विभा देवी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ओमकार यादव, राजेन्द्र यादव, रवि प्रताप राहुल, कविता, शशि राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments