Breaking News

साहू परिवार ने गरीबों को राशन एवं बच्चों को दिया टाफी-बिस्कुट

# साहू परिवार ने गरीबों को राशन एवं बच्चों को दिया टाफी-बिस्कुट
जौनपुर। देश में फैली महामारी को लेकर समाजसेवा करने उतरे साहू ग्रेन एजेंसी नरहन-केराकत का सेवा कार्य निरन्तर जारी है। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर पर लोगों के घर-घर तक राशन सामग्री पहुंचाने वाले इस परिवार ने सोमवार को काफी लोगों को निःशुल्क भी सामान दे दिया। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता राजेश साहू ने बताया कि नरहन स्थित रामलीला मंच से निकले वाहन पर सवार अमन साहू, किशन साहू, स्नेह साहू एवं अविनाश साहू ने कस्बा होते हुये सिहौली चौराहा, बाई पास, मरी माई मन्दिर सहित अन्य क्षेत्रों में एक-एक घर तक पहुंचकर लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया। श्री साहू ने बताया कि आज साहू परिवार ने मैगी, घड़ी पाउडर, टाफी आदि बच्चों को निःशुल्क दिया। साथ ही जो परिवार रूपये देने लायक नहीं था, उसे दाल, चावल, चीनी, आदि दिया गया। उन्होंने बताया कि वैसे तो शासन द्वारा राशन सामग्रियों का मूल्य निर्धारित है लेकिन कुछ कम देने वाले परिवार को भी राशन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, बच्चों को मैगी, टाफी, बिस्कुट आदि देने के अलावा जिस परिवार के पास रूपये नहीं है, उनको भी पूरा राशन निःशुल्क दिया जा रहा है।

No comments