Breaking News

बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देंः आरएन पाठक

# बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देंः आरएन पाठक  
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना जहां बच्चों ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ वाक्देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक ने कहा कि मानव जीवन में  शिक्षा व संस्कार दोनों का महत्वपूर्ण स्थान है। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. विजय बहादुर यादव ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष डा.अतुल प्रकाश यादव, शिक्षक नेता अनिल यादव, डा. भानु प्रताप राव, रवीन्द्र भास्कर सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लालमणि पाल ने किया। इस अवसर पर श्रीराम यादव, ईश नरायन यादव, आरएन गुप्ता, हरेन्द्र गौतम, जेपी यादव, डा. रणंजय सिंह, पंकज सिंह, एनबी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापक उदयभान ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments