Breaking News

प्रशासन हुआ सख्त, मण्डी में प्रवेश नहीं कर पाये लोग

# प्रशासन हुआ सख्त, मण्डी में प्रवेश नहीं कर पाये लोग
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित नवीन मण्डी में रविवार को प्रशासन काफी सख्त नजर आया। यह सख्ती पिछले कई दिनों से मण्डी में लगातार बढ़ती भीड़ एवं बिना मास्क व दूरी बनाकर हुई खरीद-फरोख्त को देखते हुये की गयी। रविवार को देखा गया कि मण्डी के मुख्य द्वार पर मण्डी समिति सचिव खड़े थे जिनके द्वारा व्यापारियों को जारी पहचान पत्र देखने के बाद ही अन्दर प्रवेश दिया जा रहा था। वहीं कुछ किसान प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में खड़े पुलिसकर्मियों की तैनाती देख बाहर ही सब्जी बेचकर चले गये। कई किसान साइकिल, गाड़ी, वाहन से सब्जी लेकर मण्डी परिसर में प्रवेश किये और आढ़तियों को प्रतिदिन की भांति सब्जी देकर चले गये। आम लोगों का प्रवेश एकदम वर्जित था जो प्रतिदिन फुटकर समान लेने आते थे। इस मौके पर मण्डी सचिव ने कहा कि किसानों को कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें रोका भी नहीं जा रहा है। कुछ व्यापारी पहचान पत्र न होने के कारण अन्दर प्रवेश नहीं कर पाये। मण्डी में आज प्रतिदिन की भांति बहुत कम भीड़ नजर आ रही थी। एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब बाहर से आने वाले व्यापारी प्रवेश नहीं कर पायेंगे तो सब्जी कैसे बिकेगी। वहीं मण्डी सचिव ने जिन लोगों का पास बनाये हैं, वे ही व्यापारी अंदर प्रवेश कर रहे हैं। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा जारी पास वाले गाड़ियों में सब्जियां खरीदकर लोग ले जा रहे थे। बाहर से आने वाले व्यापारियों का पास जारी नहीं किया गया है। वे लोग अब सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को सब्जी खरीदने में परेशानी न हो। वही फल व्यवइसायों का कहना है कि बाहर से आने वाले व्यापारी आज बहुत कम प्रवेश कर पाये। कच्चा समान है। खराब होने के कारण आज हम लोग जो भी व्यापारी आये थे, कम पैसे में देने को मजबूर हैं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्रा के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने मण्डी समिति में निरीक्षण करते हुये लोगों को दूरी बनाकर समान लेने के लिये बताते नजर आये। सभी दुकानों पर समिति द्वारा एक मीटर की दूरी पर गोला बनाया गया था जिसमंे खड़े होकर लोग सामान खरीद व बेच रहे थे।

No comments