लापरवाही किये तो हम अपनों को खो देंगेः रानी तिवारी
# लापरवाही किये तो हम अपनों को खो देंगेः रानी तिवारी
जौनपुर। जनपदवासियों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोरोना वायरस को लेकर लागू किये लॉक डाउन का अक्षरशः पालन करें। आप सभी अपने देश की अर्थव्यवस्था, स्वास्थ व्यवस्था के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। अन्य देशों की आबादी कम है लेकिन वहां की आर्थिक व स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ जागरूकता हमसे ज्यादा है, फिर भी हजारों की मौत होती जा रही है। ऐसे में हमारे यहां ज्यादा संकट आ सकती है लेकिन हम लोग मिलकर उसे टाल सकते हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिलाधिकारी दिनेश सिंह के दिशा निर्देशों का पालन करंे। उक्त बातें रानी तिवारी बदलापुर अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद काशी प्रान्त ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री 135 करोड़ की जनसंख्या वाले देश को सुदृढ़ बनाने एवं स्वस्थ रखने के लिये पूरे राष्ट्र का मार्गदर्शन जिस प्रकार से कर रहे हैं, उसे हम देशवासियों को अक्षरशः पालन करना चाहिये। तभी हम स्वस्थ व मस्त रह सकेंगे, अन्यथा अन्य देशों की भांति हम भी अपने पिता, पुत्र, भाई, बहन, सगे-सम्बन्धियों को खो देंगे और खुद कुछ नहीं कर पायेंगे।
No comments