प्रधान ने ग्रामसभा को किया सेनिटाइज
# प्रधान ने ग्रामसभा को किया सेनिटाइज
लोगों के साथ सदैव तत्पर हूंः रमेश कुमार
जौनपुर। चीन के बुहान शहर से फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में अपना पाव पसार चुकी है। इस महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है जिसकी चपेट में हमारा देश भी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिन तक लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही जगह-जगह सफाई, फाग, सेनिटाइज आदि का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में केराकत तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सेनापुर में ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने सफाईकर्मियों के साथ मिलकर ग्रामसभा में जगह-जगह सेनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही मास्क वितरित करते हुये लोगों के हाथ को सेनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान श्री कुमार ने कहा कि इस महामारी के बचाव के लिये मैं सदैव अपने ग्रामसभा के लोगों के साथ खड़ा हूं। इस अवसर पर दिलीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments