Breaking News

जौनपुर की अधिष्ठात्री देवी मां शीतला हैंः स्वामी चेतनानन्द

# जौनपुर की अधिष्ठात्री देवी मां शीतला हैंः स्वामी चेतनानन्द
जौनपुर। 108 कुण्डीय शीतला महालक्ष्मी महायज्ञ कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरूवार को दो चरण में हवन कार्यक्रम हुआ। सुबह साढ़े साढ़े 10 से 12 बजे तक एवं शाम साढ़े 4 बजे से 6 बजे तक नवग्रह शान्ति एवं अखण्ड लक्ष्मी प्राप्ति हेतु विशिष्ट मंत्रों द्वारा आहुति प्रदान की गयी। सायंकालीन प्रवचन के दौरान बगलामुखी सिद्ध शक्तिपीठ के संस्थापक/संचालक अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भविष्य वक्ता परमपूज्य गुरूदेव स्वामी दिव्य चेतनानन्द ने बताया कि यहां अधिष्ठात्री देवी भगवती मां शीतला हैं। इस शहर में रहने वाले सभी लोगों पर भगवती का पूर्ण प्रभाव है। अपने शहर की अधिष्ठात्री देवी को छोड़कर आज लोगों की आस्था बाहरी देवी-देवताओं में ज्यादा हो चुकी है। अगर नगरवासी भगवती शीतला को ही प्रसन्न कर लें तो उन्हें किसी अन्य देवता की शरण में जाने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। भगवती मनुष्य जीवन की समस्त दोष, पाप, बुराइयां, व्याधियों व रोगों का निवारण करने में समर्थ हैं। मां शीतला के एक हाथ में झाड़ू एवं एक हाथ में कलश के विषय में स्वामी जी ने बताया कि किस प्रकार माता रानी समाज में फैली बुराइयों, दोषों का एवं मनुष्य जीवन में व्याप्त समस्त गंदगी को साफ करके जीवन को उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त करती हैं। उन्होंने जौनपुरवासियों से अनुरोध किया कि बचे 3 दिनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लोग मां शीतला का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर रमेश सिंह, प्रदीप सिंह, राजनाथ गुप्ता, विजय अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments