कोरोना वायरस से सम्बन्धित सूचना देने के लिये बना कण्ट्रोल रुम
# कोरोना वायरस से सम्बन्धित सूचना देने के लिये बना कण्ट्रोल रुम
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत जिले के शाही किला, सिनेमा हाल, लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में पर्यटकों/घूमने वालों के लिये बंद करने करने का निर्देश दिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों में प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी को सैनिटाइजर एवं डिटाल साबुन लेकर उपस्थित रहने एवं कार्यालय आने वाले लोगों का हाथ धुलाकर प्रवेश कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि एसओपी तैयार कराकर सभी कार्यालयों में जारी करा दें। उन्होंने जनसामान्य से अपील किया कि अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न जायं। जब तक कि कोई आवश्यक कार्य न हो। दूसरे देश से आने वाले चाहे वे हिन्दुस्तान के नागरिक हो या विदेश के नागरिक हो, हिन्दुस्तान आ रहे हैं तो इसकी जानकारी जनपद में स्थापित कण्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 7311195120, 9569434388 पर अवश्य दें एवं ऐसे आने वाले लोगों की सूचना पड़ोसी द्वारा भी कण्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर पर दी जा सकती है, ताकि उनकी जांच करायी जा सके कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित है कि नहीं। प्रभावित होने की स्थिति में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनकी चिकित्सा करायी जा सके। जिलाधिकारी ने सभी आम जनमानस से अपील किया एवं सुझाव दिया है कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है किन्तु सतर्कता एवं बचाव आवश्यक है। उन्होंने जिले के समस्त शॉपिंग माल के स्वामियों को निर्देश दिया कि अपने यहां मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। कोई भी बिना सैनिटाइजेशन के प्रवेश नहीं करेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों को भ्रमण कर उक्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी चौराहों पर कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर एवं होर्डिंग लगवायें एवं शहर में घूमकर लाउडस्पीकर से इसका प्रचार करायें। शासन के निर्देशानुसार 2 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान एवं कोचिंग संस्थान बंद कर दिये गये हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुये उन्होंने रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को हैण्ड वॉशिंग कराने के पश्चात प्रवेश देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी शिक्षण संस्थान एवं कोचिंग, व्यायामशाला एवं स्विमिंग पूल 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे। उन्होंने हाथ मिलाना, गले लगाना जैसे अभिवादन से बचने का सुझाव दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं थाना समाधान दिवस 2 अप्रैल तक स्थगित रहेंगे।
No comments