Breaking News

शिक्षकों व विद्यार्थियों से डीआईओएस ने की अपील

# शिक्षकों व विद्यार्थियों से डीआईओएस ने की अपील
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये उपचार से ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों व आम लोगों से गरीबों को हरसम्भव मदद करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद इसका वायरस मैग्नेट की तरह दूसरे व्यक्ति से चिपक जाता है। वहीं किसी संक्रमित से बात करने पर उसका मुंह से निकले पानी की बूंद (ड्रापलेट) के कारण आपके शरीर में वायरस संक्रमित होता है। बातचीत के दौरान लोगों से दूरी बनाकर रखें। मुंह पर मास्क जरूर लगाकर रखें। वायरस का वजन भारी होने के कारण यह हवा से नीचे गिरता है। चादर सहित अन्य दूसरी खुरदुरी सतह पर इसका जीवन 8 घण्टे तक रहता है। वहीं शीशा जैसे चिकनी सतह या प्लास्टिक पर यह 2 से 3 दिन तक जीवित रहता है। उन्होंने बताया कि घर व बाहर लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर खड़ा रहना है। किसी से बातचीत करें तो मुंह पर मास्क लगाकर करें। लोगों से हाथ न मिलायें। घर में घुसने से पहले आधा मिनट तक हाथ को साबुन से रगड़कर धोयें। कहीं बाहर से आयें तो दरवाजा को हाथ की बजाय अपनी कोहुनी से खोलें। घर पर भी अपने आपको सुरक्षित रखें। 5 से अधिक लोग एक साथ न बैठें। बच्चों को गोद में लेने से पहले हाथ में सैनिटाइजर जरूर लगायें। शरीर के अन्य हिस्से को संक्रमण से बचाने के लिये कपड़ा पहनें। जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से सभी लोगों की मदद के लिये लगा हुआ है। सभी से निवेदन है कि अपने आस-पास के गरीबों को भूखे न सोने दें।

No comments