Breaking News

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने मनाया होली मिलन समारोह

# अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने मनाया होली मिलन समारोह
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का होली मिलन समारोह बीती रात नगर के घनश्याम दास बागीचा उर्दू बाजार में हुआ जिसका शुभारम्भ हिन्दू-मुस्लिम एकता के गीत यहां पर मत बाटो त्रिशूल, यहां पर मत बांटो तलवार के गीत शायर अंसार जौनपुरी द्वारा पढ़कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव रहे जिन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल द्वारा इस तरह की आयोजन करके जो आपसी भाईचारा का संदेश देने का काम होता है, वह अपने आपमें बेमिसाल है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सतीश सिंह ने कहा कि व्यापारियों ने हमेशा से देश को जोड़ने का काम किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि हम व्यापारी होली मिलन समारोह के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत का वह प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो, वह देश की एकता व अखण्डता को छिन्न-भिन्न नहीं होने देगा। इसके अलावा नगर अध्यक्ष अनवारूल हक, जिला महामंत्री अशोक साहू, नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक पवन जायसवाल व कार्यक्रम प्रभारी अखिलेश जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान मथुरा से आये कलाकारों ने कृष्ण राधा व गोपियों के रूप में नृत्य प्रस्तुत करते हुये फूलों की होली खेली। वहीं गायक एवं गायिकाओं ने होली फागुन गीत गाते हुये दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सुनील चौरसिया, सुभाष गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, गंगेश निगम, रवि अस्थाना, आशुतोष जायसवाल, प्रेम नारायन जायसवाल, गौतम सोनी, ब्रम्हेश शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, राजेश यादव, सर्वेश जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, सुशील दूबे, छोटे लाल माली, अजीत सोनी, संजय कन्नौजिया, राजन यादव, रणंजय यादव, दयाराम वैश्य, इरफान मंसूरी, अंजुम सिद्दीकी, प्रेम निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments