Breaking News

डीआईओएस से मिले शिक्षक विधायक, मांगों को शीघ्र पूरा करने का दिये आश्वासन

# डीआईओएस से मिले शिक्षक विधायक, मांगों को शीघ्र पूरा करने का दिये आश्वासन
जौनपुर। वाराणसी के मूल्यांकन केन्द्रों पर दौरे के दौरान वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान शिक्षक विधायक ने  अव्यवस्था पर शिक्षकों की भावनाओं से अवगत होने के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की उप मुख्यमंत्री से फोन से हुई वार्ता पर उन्होंने मूल्यांकन केन्द्रों पर सरकार की एडवाइजरी के पालन न होने की बात उठाने तथा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये मूल्यांकन स्थगित करने को आवश्यक बताया। श्री सिंह ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस तर्क को संज्ञान में लिया। उन्होंने तत्काल इसको रोकते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह के प्रयास से शिक्षकों के स्वास्थ्य के हित में सरकार द्वारा मूल्यांकन स्थगित करने के निर्णय से शिक्षकों आभार व्यक्त किया। श्री सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात करते हुये उनको एनपीएस के अवशेष राज्यांश को सुरक्षित रखने एवं शिक्षकों के खातों में स्थानांतरित कराने के लिये कहा जिसको जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसे शीघ्र पूरा होना को लेकर आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयोजक सुधाकर सिंह, सह संयोजक प्रमोद सिंह, प्रदेशीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, प्रेमचन्द राय, परविन्द्र सिंह, जयकिशुन यादव, जय प्रकाश सिंह, अजय प्रकाश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments