Breaking News

समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है समारोहः कपिलमुनि

# समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करता है समारोहः कपिलमुनि
उमर वैश्य समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न, बच्चे सम्मानित
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के कटरा मार्ग पर स्थित एक पैलेस में उमर वैश्य समाज ने होली मिलन कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में स्वजातीय बंधुओं ने मौजूद लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दिया। साथ ही समाज के बच्चों ने होली सहित रंगारंग गीतों से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी दौरान समाज के बच्चों द्वारा अहम मुकाम हासिल करने पर समाज की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया जिसमें विशाल, हिमांशू, प्रतुश आदि प्रमुख रहे। उपस्थित अतिथि जगदीश प्रसाद, बृजेश कुमार, भाजपा युवा मोर्चा प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष रवि गुप्त, अखिलेश कुमार, संगम लाल, प्रदीप गुप्त, अशोक कुमार सहित अन्य का स्वागत किया गया जहां समाज के बुजुर्ग संगम लाल, सुरेश चन्द्र, सीता देवी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिलमुनि राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर वैश्य समाज व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् कहा कि आज के समाज में लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है। उसमें ऐसे कार्यक्रम अहम भूमिका निभाने का काम करते हैं। विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार ने उमर वैश्य समाज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करने से उमर वैश्य समाज के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। आलोक गुप्त ने कहा कि आज हम स्वजातीय बंधुओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की जरूरत है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बच्चों के शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि जब तक बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं करेंगी, तब तक समाज की पूरी उन्नति सम्भव नहीं है। इसी दौरान उमर वैश्य महिला मण्डल का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्रीमती संगीता, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया, महामंत्री श्रीमती प्रिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा के साथ अन्य पदाधिकरियों की घोषणा राजकुमार द्वारा की गयी। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक विश्वामित्र ने उमर वैश्य युवजन संघ की घोषणा किया जिसमें अध्यक्ष विपिन कुमार, महामंत्री अभिषेक, कोषाध्यक्ष शिद्धार्थ को बनाया गया। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद व संचालन विश्वामित्र ने किया। अन्त में संतोष गुप्त ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजकुमार, राजकुमार गुप्त, संतोष गुप्त, गणेश गुप्त, जितेंद्र कुमार, अनिल गोलन, संजय कुमार, राजीव गुप्त, डा. प्रहलाद, डा. राकेश कुमार, राजकुमार, सूरज गुप्त, अश्वनी गुप्त सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments