Breaking News

मना करने के बाद भी सब्जी मण्डी में उमड़ी भारी भीड़

# मना करने के बाद भी सब्जी मण्डी में उमड़ी भारी भीड़
तय दर से अधिक मूल्य लेने पर पुलिस ने लगायी फटकार
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित नवीन मण्डी स्थल में बुधवार को जमकर खरीददारी की गयी जहां मना करने के बावजूद भी भारी भीड़ देखने को मिली। देखा गया कि मण्डी में आलू 20 रूपये तो बाहर 25 रूपये बेचे गये। इसी तरह टमाटर 20 से 40, प्याज 20 से 45, करैला 45 से 100, मिर्ची 100 से 120, खीरा मण्डी में 20 तो बाहर 40 रूपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह आटा 40 रूपये किलो तो अरहर का दाल 120 से 160 रूपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी दिनेश सिंह द्वारा सभी खाद्य सामग्रियों का मूल्य निर्धारित किया गया है लेकिन इसके बाद भी कालाबाजारी की जा रही है। इसी को लेकर कुछ लोगों ने अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार से तकरार कर लिया जहां पहुंचे शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह ने दुकानदार को कड़ी फटकार लगायी।

No comments