Breaking News

ईमानदारी से करें शिक्षा व व्यवसाय के कार्यः डा. कीर्ति सिंह

# ईमानदारी से करें शिक्षा व व्यवसाय के कार्यः डा. कीर्ति सिंह
देव एलाइड हेल्थ इन्स्टीच्यूट का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
7 मेधावियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
जौनपुर। नगर के सीहीपुर-मुरादगंज में स्थित देव एलाइड हेल्थ इन्स्टीच्यूट में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. डा. कीर्ति सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने कहा कि कहीं पर भी रहें। चाहे वह कितनी भी छोटी जगह हो लेकिन अपनी सोच को हमेशा ऊंची रखनी चाहिये। जौनपुर विश्व में सर्वोपरि है। बच्चे अपनी शिक्षा व प्रोफेशन से सम्बन्धित कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव ने कहा कि जो बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करते हैं, वे आगे चलकर कुछ अच्छा जरूर करते हैं। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि डा. आरपी बिन्द, दिनेशकान्त यादव, डा. विजय यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान प्राचार्य डा. आर.पी. यादव ने कालेज की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये कहा कि बिना पैरा मेडिकल स्टाफ चिकित्सा व्यवस्था अधूरी रहती है। इस संस्थान में जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़, आजमगढ़ सहित अन्य जिले से काफी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके पहले छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद छात्र विवेक यादव ने मां सरस्वती वंदना तो रागिनी यादव व रति मौर्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने 7 मेधावियों को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुये अन्य बच्चों को प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. मोहम्मद अयूब व संचालन ब्रह्मजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम व्यवस्थापक डा. संजय श्रीवास्तव, डा. गिरीश चतुर्वेदी, डा. सुभेन्द्र सविता रहे। इस अवसर पर डा. संजीव सिंह, डा. राजमनी प्रजापति, डा. विजय सिंह, डा. राजेन्द्र सिद्धार्थ, डा. विनोद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments