Breaking News

हे भगवान ǃ इससे साफ हिन्दी क्या हो सकती है

हे भगवान ǃ इससे साफ हिन्दी क्या हो सकती है 
कि 
ʺघर में रहना ही करोना से बचाव है‘
जौनपुर । बीते रात यानि जनता कर्फ्यू के ठीक दूसरे दिन यानि २३ मार्च को जौनपुर बाजार यानि ओलन्दगंज‚ कचहरी‚ पॉलिटेक्निक‚ नईगंज‚ जहाँगिराबाद चहारसू या यूँ कहिए सम्पूर्ण जौनपुर बाजार में जनता इस प्रकार गोते लगा रही थी की गंगा स्नान कर मोक्ष प्राप्त करने की होड़ लगी हो।
वाह रे जनता यहाँ तो आलम ये है कि कोरोना की गंभीरता को जैसे किसी को समझना ही नहीं है इसे मजाक न समझें ...भारत में इसकी स्थिति बहुत ही भयावह हो सकती है। 

जौनपुर के जनता की थेथरई की.... यदि कल्पना की जाय ....

और कोरोना ५ फिट ९ इंच का सामने लाकर खड़ा कर दिया जाय 
तब भी शायद ही कुछ लोग मानेगे कि हाँ ये कोरोना है 
उसमें से भी  कुछ लोग कट्टा निकाल लेंगे 
कुछ लोग तो सरकार की तमाम सिफारिशों को दर किनार कर लगातार निर्माण कार्य में तल्लीन है 
अरे देश के वीरों आवासी ही नहीं होगा तो आवास का क्या होगा।
ऐसे लोग... अपने तो अपने..... अपने आस पड़ोस को भी ले बीतेंगें

साहब समझिये साधारण सी बात 

ʺ घर में रहना ही करोना से बचाव हैʺ
नहीं तो जब तक आप समझने की स्थिति में आयेंगे 
तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।

No comments