Breaking News

शिप्रा सिंह ने कोरोना वायरस पर स्केच बनाकर दिया सामाजिक संदेश

# शिप्रा सिंह ने कोरोना वायरस पर स्केच बनाकर दिया सामाजिक संदेश
कालेज बन्दी व लॉक डाउन का सदुपयोग कर लोेगों को किया प्रेरित
जौनपुर। आज पूरे देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। इसी को देखते हुये नगर के टीडी कालेज की बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा शिप्रा सिंह कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु पहले कालेज बंदी एवं अब लॉक डाउन के समय का भरपूर सदुपयोग कर रही है। छात्रा की यह पहल छात्र-छात्राओं सहित अन्य तमाम लोगों के लिये किसी प्रेरणादायक से कम नहीं है। पठन-पाठन से समय निकालकर वह अपनी स्केच विधा को निखार रही है जो समाज को एक संदेश भी दे रहा है। अपनी प्रतिभा व कला के माध्यम से उस छात्रा ने न सिर्फ घर के लोगों को अपना कायल बना दिया, बल्कि यू-ट्यूब चैनल पर अपनी स्केच शेयर करके देश के तमाम लोगों को प्रेरित भी कर रही है। इस बाबत पूछे जाने पर उसने बताया कि अभी हाल ही में उसने अपना यू-ट्यूब चैनल बनाया है जिसका नाम शिप्रा आर्ट एकेडमी है। इस चैनल पर अब तक लगभग दर्जनों वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं जिसके उपभोक्ताओं की संख्या निरन्तर बढ़ रही है।

No comments