कोरोना के चलते इस बार रामनवमी की शोभायात्रा का स्वरूप बदलाः सुधीर/संजीव
# कोरोना के चलते इस बार रामनवमी की शोभायात्रा का स्वरूप बदलाः सुधीर/संजीव
घण्टे-घड़ियाल बजाकर घर के बाहर दीपक जलाने एवं भजन-कीर्तन करने की अपील
जौनपुर। युवा बजरंग दल रामनवमी शोभायात्रा समिति द्वारा आगामी 2 अप्रैल को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय समिति के संस्थापक मण्डल, संरक्षक मण्डल व सभी पदाधिकारियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से हुई वार्ता के बाद लिया गया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से समिति के अध्यक्ष सुधीर साहू व महासचिव संजीव चौरसिया ने बताया कि हमारे आराध्य देव भगवान प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा जो आगामी 2२अप्रैल को निकलने वाली थी, देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू किये गये लॉक डाउन के चलते स्थगित कर दिया गया। साथ ही पदाधिकारीद्वय ने बताया कि स्थिति को देखते हुये इस बार प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव कोरोना वायरस के भयानक संक्रमण के चलते सार्वजनिक रूप से न होकर व्यक्तिगत रूप से घर पर ही मनेगा। सभी लोग अपने घर की छत व बालकनी पर घण्टी, घण्टा, ढोल, मजीरा, नगाड़ा, थाली, आदि लेकर उक्त तिथि की शाम 5 बजकर 10 मिनट तक प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनायें। साथ ही शाम साढ़े 7 बजे घर के बाहर 9 दीपक जलायें एवं घर में बैठकर भजन-कीर्तन करें। ऐसे में हम सभी लोग जहां अपने प्रभु के जन्मोत्सव की परम्परा का निर्वहन कर लेंगे, वहीं दीपक जलाने के साथ भजन-कीर्तन करके वातावरण को भी गूंजायमान कर लेंगे।
No comments